हिमाचल में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम: इन 9 जिलों में होगी बारिश! अलर्ट जारी- जानें ब्यौरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम: इन 9 जिलों में होगी बारिश! अलर्ट जारी- जानें ब्यौरा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज भी मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है। आज प्रदेश के नौ जिलों में बारिश के आंधी और असमानी बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों द्वारा आज सोलन, किन्नौर व लाहुल-स्पीति के अलावा बाकी नौ जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की है। कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्‍लू, ऊना, सिरमौर व शिमला में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के बेटे 22 वर्षीय एयरफ़ोर्स जवान का निधन: आखिर बार चेहरा भी नहीं देख पाएगी मां!

इससे पहले सोमवार को बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सोलन में तेज हवा चलने व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया था। इनमें से अधिकांश जगहों पर बीते कल बारिश रिपोर्ट भी की गई थी। बता दें कि प्रदेश में पांच जून तक मौसम खराब रहेगा और बारिश की संभावना जताई गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में जानलेवा हुआ ब्लैक फंगस: दो और मरीजों की गई जान; एक नए मरीज में दिखे लक्षण

गौरतलब है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सूबे के मौसम में यह बदलाव रिपोर्ट किया गया है। वहीं, आज सुबह से राजधानी शिमला का मौसम बदला हुआ है। यहां थोड़ी देर में धूप और थोड़ी देर में छांव का खेल इंद्रदेव द्वारा सुबह से ही खेल जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाम होते होते राजधानी में आज भी बारिश रिपोर्ट की जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ