यह भी पढ़ें: हिमाचल: बीयर भरा ट्रक पुलिया से खड्ड में गिरा, ड्राइवर समेत दो की गई जान; 2 पहुंचे अस्पताल
ऐसे में इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने अधिकतर निर्णयों के केंद्र आधरित लेने वाला हिमाचल शिक्षा बोर्ड क्या इस मामले में भी सीबीएसई के नक़्शे कदम पर चलेगा। हालांकि इस संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान तो नहीं आया है लेकिन यह बात लगभग स्पष्ट है कि आज के दिन यानी 2 जून को कक्षा 12वीं पढने वाले छात्रों के भविष्य का फैसला हो जाएगा।
कल ही हुई शिक्षा बोर्ड की अहम् बैठक, तैयार है खाका
वहीं, बीते कल यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बैठक में 12वीं की परीक्षा पर भी चर्चा की गई।
दसवीं के प्रमोट हुए विद्यार्थियों को किस तरह अंक दिए जाएंगे। इस पर भी विचार किया गया। बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दोनों कक्षाओं को लेकर खाका तैयार कर दिया है। प्रदेश सरकार से चर्चा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ढांक से नीचे गिरकर मरा 44 वर्षीय शख्स, नियमानुसार मिलेगी चार लाख की राहत राशि
जबकि, बुधवार को बोर्ड की ओर से तैयार की गए खाके की नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के छात्रों को प्रमोट करने और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर खाका तैयार कर दिया है।
बोर्ड की ओर से तैयार इस खाके की नोटिफिकेशन बुधवार को जारी की जाएगी। वहीं नोटिफिकेशन जारी होते ही दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर चल रही अटकलों पर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks