हिमाचल: जूते उतारे, मोबाइल-पर्स नीचे रखा; फिर हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया युवक

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जूते उतारे, मोबाइल-पर्स नीचे रखा; फिर हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया युवक

कांगड़ा: आत्महत्या करने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कांगड़ा जिले के जसूर का है। जहां युवक घर से सब्जी मंडी के लिए निकला था और रास्ते में हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ गया। युवक की झुलसने की वजह से मौत हो गई।

जूते खोले, मोबाइल और पर्स नीचे रख दिया:

मृतक युवक की पहचान नूरपुर तहसील के गांव भलून निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र लेखराज के रूप में हुई है। वह सब्जी मंडी में आमों की भराई का काम करता था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मामला दर्ज कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल से महंगा मिलेगा वेरका और अमूल दूध: दाम बढ़ाने का किया गया है ऐलान

वहीं, जांच में सामने आया है कि युवक राहुल मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर से सब्जी मंडी जसूर में काम करने के लिए निकला था। सिनेमा हॉल के समीप हाई वोल्टेज टावर के पास पहुंचा। टावर पर चढ़ने से पहले उसने  अपने जूते खोले, मोबाइल और पर्स नीचे रख दिया। जैसे ही आधे टावर पर चढ़ा हाई वोल्टेज तारों ने उसे अपनी तरफ खींच लिया।

यह भी पढ़ें: कल डेट बदलते ही चलेगा महंगाई का चाबुक! 1 जुलाई से कार-बाइक महंगे होने समेत होंगे 7 बदलाव

जिस जगह यह घटना घटी है, वहां लोगों का आना-जाना भी कम ही है, इसलिए किसी को इस बारे में पता ही नहीं चला। बुधवार सुबह जब कुछ लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ