ऊनाः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले स्थित कुठियाड़ी से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां सुबह सवेरे इनोवा कार की चपेट में आने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार तेर रफ्तार में ऊना की ओर से आ रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस से मंहगी पड़ी बहसः गाली दी तो जड़ा तमाचा, वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। इस घटना में मरने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान बचित्र सिंह पुत्र अमृत लाला निवासी कुठियाड़ी के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह करीबन साढ़े छः बजे का है। जहां बचित्र सिहं सड़क पार कर रहा था। इस बीच ऊना की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: HRTC इंटरस्टेट सर्विस: किस जिले के किस डिपो से कितने बजे कहां के लिए चलेंगी बसें- देखें पूरी लिस्ट
घटना पर मौजूद स्थानीय लोग बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॅाक्टरों ने बुजुर्ग शख्स को मृत घोषित कर दिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अंब सष्टि पांडे ने बताया की पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस मामले की आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks