- पद नाम: पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी
- जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं।
- सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं।
- कुल्लू में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।
विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है। ये सभी पद सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks