हिमाचल: जल शक्ति विभाग में निकली बड़ी भर्ती, इन पदों के लिए करें आवेदन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: जल शक्ति विभाग में निकली बड़ी भर्ती, इन पदों के लिए करें आवेदन

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति विभाग में बड़ी भर्ती निकली है। जल विभाग मंडी जोन में विभिन्न श्रेणी के 970 पद भरने जा रहा है। सभी जानकारियां नीचे सिलसिलेवार ढंग से दी गई है:

  • पद नाम: पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी
  • जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं।
  • सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं।
  • कुल्लू में पैरा पंप ऑपरेटरों के 38, पैरा फिटरों के और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 73 पद भरने हैं।

विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है। ये सभी पद सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ