राशिफल 01 जुलाई: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 01 जुलाई: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल किसी बात को लेकर परिवार में टकराव हो सकता है. निजी स्तर पर आप सफल रहेंगे. आपके खुशनुमा मिजाज की सराहना होगी. जीवन में स्थिरता लाने के लिए आप प्रयत्नशील रहेंगे और प्रोफेशनल क्षेत्र में भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए आप प्रयास शुरू करेंगे. यहï प्रयास बहुत हद तक सार्थक सिद्ध होंगे.

मेष (Aries) : आज के दिन विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. किसी विशेष कार्य में पिता का सहयोग मिलेगा, इसलिए निराश न हों. क्या न करें- व्यर्थ में किसी से न उलझें.

वृष (Taurus) : आज आप अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- आज मन को किसी भी तरहï से अनियंत्रित न होने दें.

मिथुन (Gemini) : आज के दिन आपकी सृजनात्मकता आपको अन्य साथियों से आगे ले जाएगी. खर्च की अधिकता रहेगी. पर आप प्रसन्न रहें, ज्यादा नुकसान नहीं होगा. क्या न करें- आंखें बंद करके किसी पर विश्वास न करें.

कर्क (Cancer) : आज के दिन आप अपनों से गलतफहमियां दूर कर सकेंगे और नए वादे भी किए जाएंगे. मेहनत एवं अनुभव द्वारा कुछ नवीन स्थितियों को पाएंगे. क्या न करें- आज पैसे का निवेश न करें.

सिंह (Leo) : आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, धन की आवक बनी रहेगी, वहीं खर्च भी बढ़ सकते हैं. विशेष प्रयास करने पड़ेंगे. क्या न करें- आज विषम परिस्थितियों में भी साहस न खोएं.

कन्या (Virgo) : आज यात्रा सुखद और मनोरंजक होगी. जीवनसाथी से संबंध थोड़े बेहतर होंगे. विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों को अच्छे लाभ का योग है. क्या न करें- कोई भी जोखिम भरा कार्य आज न करें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ