राशिफल 31 जुलाई: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 31 जुलाई: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष आपके अच्छे कार्य को देखते हुए कार्यालय प्रबंधन आपको पदोन्नति, प्रोत्साहन राशि, पुरस्कार आदि प्रदान कर सकता है. नौकरीपेशा जातकों को धन कमाने के सुनहरे अवसर मिलेंगे एवं दूसरी तरफ कम खर्च के कारण धन बचत की संभावना है.

मेष (Aries) : आज का आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा. व्यापार में नए एवं लाभदायी प्रस्ताव मिलेंगे. सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी. क्या न करें- आज कामकाज के भार से खुद को दबाए ना रखें.

वृष (Taurus) : आज का दिन व्यावसायिक, आर्थिक रूप से अति शुभ सिद्ध होगा. आज पूर्वाद्र्ध का समय आपके लिए थोड़ा खर्चीला होगा. क्या न करें- आज आंखें बंद कर किसी पर भरोसा न करें.

मिथुन (Gemini) : आज आपके लिए भाग्योदय वाला दिन रहेगा. जीवनसाथी और परिवार के साथ सुख शांति और आनंद में समय व्यतीत कर सकेंगे. क्या न करें- आज किसी भी संबंध न तोड़ें.

कर्क (Cancer) : आज आप लोगों के साथ संपर्क व संचार पर अधिक बल देंगे. सुचारु रूप से बातचीत होने के कारण प्रेम-संबंधों में सफलता प्राप्त हो सकती है. क्या न करें-अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

सिंह (Leo) : आज जहां तक संभव हो नए उद्यम लगाने का प्रयत्न करें. नौकरी में भी किसी नए अवसर या कार्यस्थल में पदोन्नति मिलने के आसार हैं. क्या न करें- आज मादक पदार्थों से खुद को दूर रखें.

कन्या (Virgo) : आज के दिन भाई-बहन के साथ आप समय व्यतीत कर सकते हैं. व्यवसाय में आप धीमी परंतु स्थिर गति से आगे बढ़ेंगे. क्या न करें- आज बुद्धि कुछ भ्रमित न हो, इसपर ध्यान रखें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ