बस से टकराई कार: हिमाचल के 3 लोगों सहित 6 की गई जान, दो मासूम घायल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

बस से टकराई कार: हिमाचल के 3 लोगों सहित 6 की गई जान, दो मासूम घायल

मानसा/कांगड़ा: हिमाचली ड्राइवर की कार को पंजाब की बस ने टक्कर मार दी. मामला पंजाब के मानसा जिला अंतर्गत कस्बा जोगा के करीब का है. जहां एक निजी कंपनी की बस और अल्टो कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई. कार में कुल आठ लोग सवार थे. जिसे हिमाचल के कांगड़ा जिले का तरसेम कुमार चला रहा था. हिमाचल के 3 लोगों सहित 6 की मौत हुई है। 

मेले से वापस लौट रहे थे:

इस दुर्घटना में हिमाचल निवासी ड्राइवर तरसेम समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जिनमें एक पुरुष, तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र एक साल तथा दूसरे की सात साल है। वहीं, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मोहटली गांव के तरसेम सहित अपनी पत्नी पिंकी, दो बच्चों व मां सहित पंजाब के मानसा गए हुए थे।मानसा के एक गांव जोगा के समीप उनकी कार की बस से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार पंजाब से घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में शराबियों की बल्ले-बल्ले: आज से सस्ती हुई शराब, पेट्रोल की कीमत में हुआ इजाफा

मिली जानकारी के अनुसार सभी ड्राइवर के अलावा सभी लोग अमृतसर के गांव इबल खुर्द के निवासी थे. सभी गांव हरीके मेले से अमृतसर के गांव इबल खुर्द लौट रहे थे. इसी क्रम में शाम करीब साढ़े चार बजे जब उनकी कार बरनाला-मानसा रोड पर स्थित गांव जोगा में पहुंची तो बरनाला की तरफ से आ रही पंजाब ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस के साथ सीधी टक्कर हो गई। 

दो बच्चें हैं इलाजरत:

बस की टक्कर से कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। गांव के लोगों ने कार में सवार लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल पहुंचाया। दो बच्चों समेत छह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से महंगा मिलेगा वेरका और अमूल दूध: दाम बढ़ाने का किया गया है ऐलान

घायल दो बच्चों में एक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे का इलाज मानसा के सिविल अस्पताल में ही चल रहा है। थाना जोगा के इंचार्ज अजय परोचा ने कहा कि अभी दो लोगों की पहचान हुई है। अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। शवों को सिविल अस्पताल मानसा में रखवा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ