हिमाचल: स्पैन की मदद से निकाले जा रहे लोग, 150 से अधिक पर्यटक किए गए रेस्क्यू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: स्पैन की मदद से निकाले जा रहे लोग, 150 से अधिक पर्यटक किए गए रेस्क्यू

लाहौल-स्पीति के जाहलमा में बीते दिनों बादल फटने के बाद फंसे 110 लोग शनिवार को रेस्क्यू किए गए। लोगों को जिप स्पैन की मदद से निकाला गया। अटल बिहारी पर्वतारोहण के पांच जवानों के साथ जाहलमा, फूडा, गोहरमा, जसरथ, नालडा, यंगथंग, लिंडूर, हालिंग, कोठी और रपडिंग के ग्रामीण दिनभर रेस्क्यू अभियान में जुटे रहे। जिप स्पैन की रस्सी खींचते उनके हाथ तक छिल गए।

झूला के सहारे निकाले गए लोग:

रेस्क्यू किए लोगों में हिमाचल प्रदेश के अलावा पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और गुजरात के लोग शामिल हैं। जाहलमा, फूडा ओर रपडिंग महिला मंडलों ने निकाले गए और रेस्क्यू अभियान में जुटे लोगों को भोजन खिलाया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: जल शक्ति विभाग में निकली बड़ी भर्ती, इन पदों के लिए करें आवेदन

दूसरी ओर उदयपुर उपमंडल में शांशा पुल के क्षतिग्रस्त होने से वैकल्पिक व्यवस्था कर रिकॉर्ड समय में लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग ने पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से झूला पुल तैयार कर 49 लोग रेस्क्यू किए।

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि रोहतांग में धुंध और बादलों की वजह से हेलीकॉप्टर घाटी में नहीं पहुंच सका तो लेह से हेलीकॉप्टर लाने की व्यवस्था की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ