मंडी: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम काफी बिगड़ा हुआ है। जिसकी वजह से सूबे में भारी बारिश, भूस्खलन, बादल फटने जैसे ढेरों ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं। इस सब के बीच सूबे में लगातार हो रही बारिश के बीच लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिरने का सिलसिला भी जारी है। ताजा अपडेट चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर मंडी कुल्लू रोड पर 7 मिल के पास से सामने आई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जीप और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच सका बाइक सवार
जहां पहाड़ी से गिरे पत्थरों ने नीच से गुजर रही एक जीप को अपनी चपेट में ले लिया है। यह हादसा इतना भयानक था कि जीप पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि पहाड़ी गिरते पत्थरों को देखकर वाहन चालाक मुस्तैद हो गया और जीप से कूदकर अपनी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बहन भगाने में हाथ होने का था शक; साथ पी शराब फिर घोंप दी वही बोतल
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि 7 मिल के समीप पर पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं जिस कारण जीप चकनाचूर हो गई है। चालक सुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि हाईवे पर गिरे पत्थरों को मशीनरी के माध्यम से हटाने का कार्य किया जा रहा है और कुछ ही देर में हाईवे से पत्थर को हटा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks