हिमाचल उपचुनाव: मंडी से महेश्वर ने ठोंका दावा, फतेहपुर और कोटखाई में इन नामों की है चर्चा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल उपचुनाव: मंडी से महेश्वर ने ठोंका दावा, फतेहपुर और कोटखाई में इन नामों की है चर्चा

शिमला: हिमाचल में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर विधानसभा सीट और मंडी लोकसभा सीट पर टिकट पाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी-अपनी तरफ से प्रयासरत हैं।

मंडी से महेश्वर ने ठोंका दावा:

मंडी लोकसभा सीट को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद महेशवर सिंह ने टिकट के लिए दावेदारी ठोकी है। उन्होंने हाईकमान के पास मंडी सीट से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है। हालांकि, भाजपा में मंडी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए लंबी फेहरिस्ट है और आधा दर्जन उम्मीदवार टिकट को लेकर दावेदारी कर रहे है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली ड्राइवर की कार को बस ने मारी टक्कर: 2 बच्चों समेत कुल 6 लोग स्वर्ग सिधारे

महेश्वर सिंह की उम्र करीब 74-75 वर्ष की है और भाजपा 75 वर्ष से अधिक उम्र के हाल के चुनावों में टिकट नहीं दी है। महेश्वर 75 के करीब हैं, ऐसे में उन्हें टिकट दिए जाने की संभावना कम जताई जा रही है। टिकट की रेस में और भी कई नेता हैं जो हाईकमान के पास अपनी पैरवी कर रहे हैं। 

हाल के दिनों में राजेंद्र राणा, अजय राणा, प्रवीण शर्मा सहित और भी नाम की भी चर्चा चली थी। देश की सबसे बड़ी संसदीय सीट होने की वजह से पार्टी किसी मजबूत उम्मीदवार पर ही दांव लगाएगी।

फतेहपुर-जुब्बल कोटखाई में कौन-कौन हैं टिकट के दावेदार:

फतेहपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां भाजपा की टिकट के लिए अभी तक तीन नेताओं ने आवेदन किया है। इनमें कृपाल परमार, बलदेव ठाकुर व रीता ठाकुर के नाम की चर्चा है। हालांकि, अभी तक पार्टी की चुनाव समिति या अन्य किसी कमेटी में इस पर चर्चा नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में शराबियों की बल्ले-बल्ले: आज से सस्ती हुई शराब, पेट्रोल की कीमत में हुआ इजाफा

वहीं, जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा, जिला परिषद सदस्य नीलम सरैयक और डा। सुशांत देष्ठा का नाम चर्चा में है। इस हलके के प्रभारी शीघ्र ही दौरा कर लोगों से फीडबैक ले सकते हैं। इसके आधार पर ही तय होगा कि किसे चुनावी समय में उतारा जाना है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज से महंगा मिलेगा वेरका और अमूल दूध: दाम बढ़ाने का किया गया है ऐलान

दूसरी तरफ कांग्रेस में जुब्बल कोटखाई से रोहित ठाकुर के अलावा एक अन्य नेता की ओर से दावा पेश किया जा सकता है। लेकिन, पार्टी क्या रोहित ठाकुर के परिवार की परंपरागत सीट से प्रत्याशी बदलने का जोखिम लेगी, इस पर सभी की नजर रहेगी। कांग्रेस यदि इसमें बदलाव नहीं करती है तो रोहित ठाकुर का उतरना तय माना जा रहा है। वहीं, फतेहपुर से कांग्रेस में पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया के बेटे व दामाद में ही टिकट के लिए जंग हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ