शिमला: पिछले हार की गलतियों से सबक लेते हुए हिमाचल कांग्रेस अपने संगठन में बड़े बदलाव करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मिशन 2022 को मद्देनजर रखते हुए बदलाव के कई बड़े अहम फैसले लिए गए हैं.
नए चेहरों को मिलेगा मौका:
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। ऐसे विधानसभा क्षेत्र जहां पर पार्टी पिछले दो से तीन चुनाव हार चुकी है वहां पर नए चेहरे को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, इंटक, सेवादल सहित पार्टी के अन्य विभागों के सक्रिय पदाधिकारियों को 2022 के चुनावों में चेहरा बनाकर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज से खुल जाएंगे सभी धार्मिक स्थल, हर शक्तिपीठ में हैं दर्शन के अलग अलग नियम; जानें
प्रदेश कांग्रेस, जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों से लिए फीडबैक के आधार पर पार्टी ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही इस रिपोर्ट को पार्टी हाईकमान को सौंपा जाएगा। इसी कड़ी में कई जिला अध्यक्षों सहित ब्लॉक अध्यक्षों की भी छुट्टी करने की तैयारी की जा रही है. नए लोगों को मुदा देकर आगामी चुनावों के लिए जिला व ब्लॉक स्तर पर पार्टी को और मजबूत करने की योजना है।
हिमाचल दौरे पर थे संजय दत्त:
गौरतलब है कि कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त एक सप्ताह के हिमाचल दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. संगठन और बूथ स्तर तक की मजबूती का फीडबैक लिया जिसके बाद वह वीरवार को दिल्ली लौट गए.
यह भी पढ़ें: HRTC इंटरस्टेट सर्विस: किस जिले के किस डिपो से कितने बजे कहां के लिए चलेंगी बसें- देखें पूरी लिस्ट
हिमाचल दौरे का रिपोर्ट वह पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को सौंपेंगे। उप चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस कितनी तैयार है और आगामी विस चुनावों के लिए संगठन को कितना मजबूत करने की जरूरत है इस का पूरा ब्यौरा उन्होंने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks