चंबा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के चंबा जिले से सामने आ रही है।
यहां, खज्जियार-चंबा मार्ग पर कोट के पास टमाटर से लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़क जाने से हुए हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही जान चली गई। वहीं, पिकअप में सवार परिचालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। गाड़ी में फंसे घायल को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में शराबियों की बल्ले-बल्ले: आज से सस्ती हुई शराब, पेट्रोल की कीमत में हुआ इजाफा
मृतक की पहचान सोमदत्त पुत्र गजन सिंह बिलासपुर के रूप में हुई। जबकि घायल की पहचान अतुल के रूप में हुई है। बतौर रिपोर्ट्स, हादसे के बाद परिचालक आधे घंटे तक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद उसे वाहन से बाहर निकाला गया।
पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है। चंबा पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks