हिमाचल बिजली बोर्ड के इन कर्मियों को अब 5 नहीं तीन साल के बाद ही मिल जाया करेगा प्रमोशन

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल बिजली बोर्ड के इन कर्मियों को अब 5 नहीं तीन साल के बाद ही मिल जाया करेगा प्रमोशन

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्य बिजली बोर्ड में कार्यरत जूनियर टीमेट की पदोन्नति समयावधि पांच से घटाकर तीन वर्ष की जाएगी। तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता दिया जाएगा। 

विभिन्न श्रेणियों की ग्रेड पे विसंगतियों को दूर किया जाएगा। माइक्रो पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ दिया जाएगा। बिजली बोर्ड प्रबंधन के साथ तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। 

कर्मचारी संघ ने 15 दिन के लिए टाला संघर्ष:

अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरडी धीमान ने 15 दिनों के भीतर इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। तकनीकी कर्मचारी संघ ने वर्तमान में चल रहे संघर्ष को आगामी 15 दिनों के लिए टाल दिया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शराबी ने अधेड़ महिला संग 'कुकर्म' कर ले ली थी जान, अब मिली सजा

संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर ने समस्त तकनीकी कर्मचारियों से अपील की है कि वे आगामी आदेशों तक काले बिल्ले लगाकर विरोध करने की योजना को स्थगित कर दें। दूनी चंद ने बैठक आयोजित करवाने के लिए सीएम व ऊर्जा मंत्री का भी आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ