शिमला: हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं के दौर के बीच लोगों को नदी नालों और खड्डों के आसपास ना जाने की सलाह दी जा रही है। लेकिन लोगों सूबे में हो रही दर्जनों मौतों के बाद भी बात मानाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
झारखंड का निवासी है लापत युवक:
इसी कड़ी में ताजा अपडेट सूबे के जनजातीय जिले किन्नौर से सामने आ रही है। जहां स्थित शियाशो खड्ड में डूब जाने के बाद से ही एक शख्स लापता बताया जा रहा है।
उक्त शख्स की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है। लापता हुआ शख्स झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसका नाम मिथुन रावत था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार: IGMC के डॉक्टारों ने बिना चीरफाड़ 12 वर्षीय बच्चे के दिल का छेद किया ठीक
नदी में डूब कर लापत होने के सम्बन्ध में सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। वहीं, उक्त शख्स की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks