सोलन/चंडीगढ़: चंडीगढ़ के जीएमसीएच-32 के छठी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार युवक एचआईवी एड्स का मरीज था और सोलन के बद्दी स्तिथ पेपर मिल में काम करता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 27 को ट्रैकिंग पर निकले थे तीन युवक, अब तक नहीं लौटे; लापता मान, तलाश शुरू
बता दें कि 46 वर्षीय उक्त व्यक्ति एड्स, टीवी समेत अलग-अलग गंभीर बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती था। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान भी चल रहा था। शुक्रवार को उसने कमरे की खिड़की से बाहर छलांग लगा दी। उसका कमरा अस्पताल के छठी मंजिल पर था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 13 साल के लड़के के साथ गलत काम करते थे 9 लोग, थमा देते थे 50-100; भांडा फूटा
कूदने की जानकारी मिलते ही आननफनान में उसे मरजेंसी में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी देखभाल के लिए पत्नी और 12 वर्षीय बेटा साथ में था। शुक्रवार दोपहर वह बेटे और पत्नी को चकमा देकर बालकनी में आ गया और वहां से छलांग लगा दी। फिलहाल सेक्टर-34 थाना पुलिस ने शव को अस्पताल के शवगृह में रखवा कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks