शिमला: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीएसई बोर्ड आज यानि शुक्रवार दोपहर दो बजे 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा। छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था जो आज दूर होने जा रहा है.
कोरोना महामारी के चलते इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। इंटरनल अस्सेमेंट के जरिए परिणाम को तैयार किया गया है और आज 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित होने जा रहा है।
कैसे देखें रिजल्ट:
- इस बार परिणाम डिजी लॉकर और स्पेशल रोल नंबर के जरिये देख पाएंगे।
- डिजी लॉकर एप स्टूडेंट्स को मोबाइल पर डाउनलोड करनी होगी।
- इस एप पर स्टूडेंट को अपना आधार नंबर डालना होगा.
- जिसके बाद ओटीपी आधार नंबर के साथ रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर आएगा।
- ओटीपी डालने के बाद स्टूडेंट्स क्लास का चयन करके खुद का परिणाम चेक कर सकता है।
- इसके अलावा सीबीएसई की तरफ से स्पेशल रोल नंबर भी जारी किए गए हैं जिसे स्टूडेंट्स स्कूल से प्राप्त कर सकता है।
यहां क्लिक कर अभी डाउनलोड करें डिजी लॉकर का मोबाइल एप
इस परिणाम की घोषणा के बाद जहां पर कालेज और यूनिवर्सिटी के दाखिले शुरू होंगे। वहीं, राहत की बात है कि लंबे समय रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स की टेंशन खत्म हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks