यह भी पढ़ें: हिमाचल में शराबियों की बल्ले-बल्ले: आज से सस्ती हुई शराब, पेट्रोल की कीमत में हुआ इजाफा
हालांकि केंद्रीय सरकार द्वारा पिछले महीने गैस सिलेंडर के दामों में इस तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। वहीं, अबकि बार सरकार द्वारा 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर सीधा 25.50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। अगर हम बात करें बिना सब्लिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दामों की तो वह 809 रुपए से बढ़कर 834.50 रुपए हो गया है।
जानें कब कितना हुआ कीमतों में इजाफा-
- 1 जनवरीः 694 रूपए
- 4 फरवरीः 719 रुपए
- 15 फरवरीः 769 रूपए
- 25 फरवरीः 794 रुपए
- 1 मार्चः 819 रूपए
- जुलाईः 834.50 रुपए
हालांकि अप्रैल महीने में सिलेंडर के दामों में 10 रूपए की कटौती भी हुई थी। इतना ही नहीं जून महीने में सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 122 रुपए कटौती भी की थी। लेकिन अब जुलाई महीने के शुरूआत में एक बार फिर सिलेंडर के दामों में उछाल देखने को मिला है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks