शिमला: इस वक़्त की बड़ी खबर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा से जुड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार खालिस्तानी आतंकवादियों ने सीएम जयराम ठाकुर को धमकी दी है।
पंजाब का हिस्सा था हिमाचल:
बता दें कि विदेश से संचालित हो रहे खालिस्तानी आतंकी संगठन के किसी सदस्य ने मुख्यमंत्री को यह रिकार्डेड धमकी दी है। धमकी में कहा गया कि 15 अगस्त को जयराम ठाकुर को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। हिमाचल पंजाब का हिस्सा था इसलिए पहले पंजाब को खालिस्तान में मिलाने के बाद हिमाचल पर भी कब्ज़ा किया जाएगा।
हाल में ही मंडी जिले में खालिस्तान का झंडा लगाए कुछ लोगों को देखा गया था। जिसके बाद नैना देवी में दीवालों पर खालिस्तान समर्थन में नारे लिख दिए गए थे। अब ये मुख्यमंत्री के नाम धमकी भरा रिकार्डेड ऑडियो।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की सबसे बड़ी खबर: सीएम जयराम ठाकुर ने खुद बताया कब होंगे सूबे में उपचुनाव
गौरतलब है कि दुनिया में एकमात्र देश कनाडा है जो खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह दे रखा है। साथ ही भारत विरोध गतिविधियों में भी सहयोगी होने का आरोप समय-समय पर वहां की सरकार पर भी लगता रहा है। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि यह किया जा रहा है कि यह कॉल भी वहीं से रिकॉर्ड किया गया हो। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks