मुंबई/ बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखने वाली बॅालीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को शादी किए अभी महीने भर का भी वक्त नहीं बीता है कि उनके जीवन में साढे़साती का दौर शुरू हो गया है। दरअसल हिमाचल के बिलासपुर जिले की रहने वाली इस अभिनेत्री को मनी लॅान्ड्रिंग के मामले में ED यानी की प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है।
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड में नया ट्विस्ट: ASP ब्रजेश सूद पर सरकार मेहरबान, दोबारा CM सिक्योरिटी इंचार्ज बने
अभिनेत्री को फेमा ( विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए अगले हफ्ते ED के सामने पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि बीते चार जून को अभिनेत्री ने फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर के साथ हिमाचल में ही आयोजित एक निजी समारोह में ब्याह रचाया था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना फेंसिंग वाले तालाब में डूबा घर का इकलौता बेटा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
बिलासपुर जिले में जन्मीं और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में पली बढ़ी यामी गौतम ने बॅालीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ दसवीं फिल्म में नजर आने वाली हैं। वहीं, साल 2019 में उन्होंने अपने पति आदित्य धर की फिल्म ' उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक ' में काम किया था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks