सिरमौर: हिमाचल में स्तिथ देश के नामी कंपनी सनफार्मा में हो रहे शोषण की वजह से युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान कांगड़ा के रहने वाले राकेश के तौर पर की गई है।
कंपनी के कारण तनाव में था:
राकेश कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी बिताकर घर से लौटा था। आरोप है कि कंपनी के एचआर प्रबंधक द्वारा मृतक युवक की लगातार प्रताड़ना की जा रही थी। इस कारण उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि, सुसाइड नोट मिला है या नहीं इसकी पुष्टि अभी तक पुलिस या परिजनों ने नहीं की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 13 साल के लड़के के साथ गलत काम करते थे 9 लोग, थमा देते थे 50-100; भांडा फूटा
मृतक के पत्नी का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन के रवैये की वजह से उसका पति काफी परेशान रहता था। शुक्रवार सुबह जैसे ही कर्मचारियों के बीच आत्महत्या की खबर पहुंची। सभी आक्रोशित हो कंपनी परिसर में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: उफनते नाले को पार कर पहुंचाया अस्पताल, बहने से बाल-बाल बचा युवक
इस दौरान प्रदर्शन और नारेबाजी भी हुआ, प्रबंधन को अतिरिक्त सुरक्षा बुलवानी पड़ी। इस दौरान मृतक की पत्नी भी पहुँच गई थी। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के पत्नी और सहकर्मियों का बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks