मंडी/ सिरमौर: हिमाचल प्रदेश में मानसून और भारी बारिश के चलते लगातार जगह- जगह से नुकसान की ख़बरें सामने रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंडी के रामनगर में पार्किंग शैड की टीन की छत पर डंगा गिरने से कारों को नुकसान पहुंचा है वहीं जिला सिरमौर में एनएच 707 भूस्खलन के चलते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: छत पर खेल रहे 13 वर्षीय किशोर को लगा करंट, नहीं बची जान
बता दें कि जिला सिरमौर के कमरहू तहसील में भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे-707 पूरी तरह से टूट गया है। यह मार्ग पांवटा साहिब से रोहड़ू जाता है। बरवास के पास सड़क का नामोनिशान मिट गया। इससे आवाजाही पर असर पड़ा है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी महिंद्रा मैक्स; एक की गई जान, 9 पहुंचे अस्पताल
पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड-खेरवा (उत्तराखंड) मशु-च्योग- जाखना होते हुवे कफोटा पहुंच सकते है। क्योंकि यह सड़क कल या परसों शाम तक ही खुल सकती है। अगर बारिश हो जाती है तो और भी समय लग सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks