राशिफल 31 अगस्त: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

राशिफल 31 अगस्त: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोग जरूर पढ़ें

शिमला
: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष शेयर बाजार, ब्याज, कमीशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है. यदि लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने की संभावना है. व्यवसाय तेजी से विस्तार करेगा. आपको विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.

मेष (Aries) : आज के दिन दफ्तर में सहकर्मियों से अच्छा सहकार मिलेगा. स्त्री मित्रों से भी मुलाकात होगी. क्या न करें- आप चीजों को व्यवस्थित करने में अपना ज्यादा समय बर्बाद न करें.

वृष (Taurus) : आज आपके घर में सुख शांति और आनंद का माहौल रहेगा. धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा. क्या न करें- आज जल्दबाजी में किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठाएं.

मिथुन (Gemini) : आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी. क्या न करें- किसी अहम फैसले से बचें. खुद पर घमंड न करें और ना ही किसी से वाद विवाद करें.

कर्क (Cancer) : आज आपको यात्रा-प्रवास करने की जरूरत है. सफलता न मिलने पर निराश होने के योग हैं. क्या न करें- आज मानसिक चंचलता के रहते निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.

सिंह (Leo) : आज निद्रा का अभाव रहेगा. मानसिक आवेग में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा. क्या न करें- आज जहां तक संभव हो इस समय किसी नए संबंधों की शुरुआत न करें.

कन्या (Virgo) : आज आपके भाग्य में वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी. क्या न करें- आज आपसी संबंधों में तनाव, विवाद और पारस्परिक अविश्वास को बिल्कुल भी पनपने न दें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ