शिमला। हिमाचल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर तारीख की घोषणा कर दी है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति व चंबा के पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का एलान हो गया है। इसके तहत लाहौल-स्पीति के उदयपुर व केलांग उपमंडल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होंगे। वहीं काजा में जिला परिषद व चंबा के पांगी उपमंडल में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के चुनाव होंगे।
कब क्या होगा- नीचे पॉइंटर्स में जानें
- आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 13,14 और 15 सितंबर को सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे।
- 16 सितंबर को 2021 को सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की छंटनी होगी।
- 18 सितंबर 2021 को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकेंगे। इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे।
- 13 सितंबर या इससे पहले सभी मतदान केंद्रों की सूची जारी होगी।
- पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को सुबह सात से तीन बजे तक होगा।
- दूसरे चरण का मतदान एक अक्तूबर को होगा।
- मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद प्रधानों-उपप्रधानों व वार्ड सदस्य का परिणाम जारी किया जाएगा।
- जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के मतों की गिनती ब्लॉक दफ्तरों में चार अक्तूबर को सुबह 8।30 बजे शुरू की जाएगी। वोटों की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे।
- छह अक्तूबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks