ऊना। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामलों के बीच सूबे के ऊना जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां पर विधानसभा हरोली के गांव पंजावर में युवक द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने की वजह से उसकी जान चली गई। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः 21 साल के लड़के ने कपड़े उतार नदी में लगा दी थी छलांग, 8 दिन बाद इस हाल में मिला
वहीं, इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से जहर निगला था, हालांकि इस बात को लेकर अभी तक स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है। बताया गया कि उक्त युवक की उम्र 27 साल थी।
वहीं, जब जहर निगल लेने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई। तो उसके परिजन उसे ऊना अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां से डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हो रही गोवंश की कटाई! बीच बाजार पड़ी मिली कटी हुई टांग, RSS ने किया मुखर विरोध
इसकी जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस कर्मी मौके पर गए और परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुट गए। डीएसपी अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि युवक की पहचान जीवन कुमार पुत्र दिलबाग सिंह के रूप में हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks