शिमला। हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को अगले महीने यानी कि सितंबर से बड़ा ही तगड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, खबर सामने आ रही है कि अगले महीने से डिपो से राशन लेने जाने वाले उपभोक्ताओं को रिफाइंड तेल 13 से 28 रूपए तक महंगा मिलेगा। बता दें कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सितंबर से दिसंबर माह तक के लिए रिफाइंड तेल के दाम 117 से 150 रूपए प्रति लीटर निर्धारित किए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान- 4 पहुंचे अस्पताल
गौरतलब है कि इससे पहले खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा कंपनियों की तरफ से बाजार से महंगा यानी 155 रूपए प्रति लीटर दाम देने पर निविदाएं रद्द कर दी थीं। वहीं, अब सरकार को कंपनियों द्वारा 147.39 रूपए प्रति लीटर की दर से इसकी आपूर्ति की जाएगी। ऐसे में स्पष्ट होता है कि नई निविदाएं करने से सरकार को 7.61 रूपए प्रति लीटर की बचत हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सुबह सवेरे HRTC की दो बसें अलग-अलग वाहनों से टकराईं, चिल्लाने लगे यात्री
बता दें कि इस वक्त प्रदेश में खुले बाजार में रिफाइंड तेल 140 से 160 रूपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, प्रदेश सरकार की तरफ से राशनकार्ड धारकों को अनुदान के बाद मौजूदा वक्त में रिफाइंड तेल 104 व 109 रूपए प्रति लीटर की दर से मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, इन दिनों हिमाचल के बाजारों में रिफाइंड तेल के दाम 150 से 170 रूपए के बीच बिक रहा।
रिफाइंड तेल का दाम प्रति लीटर
श्रेणी, वर्तमान दाम, सितंबर से दाम, अंतर
बीपीएल व अन्य, 104, 117, 13
एपीएल, 109, 137, 28
आयकरदाता, 124, 150, 26
इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों का विभाग संभाल रहे मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि सस्ती दर पर तेल उपलब्ध करवाने के लिए उपदान को बढ़ाया गया है। बीपीएल के लिए 30 रूपए प्रति लीटर और एपीएल के लिए दस रूपए प्रति लीटर उपदान दिया जा रहा। जिससे आम लोगों को कुछ राहत मिलेगी। यह उपदान पहली सितंबर से दिसंबर तक दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks