हिमाचल में पकड़ा गया डबल नशे का तस्कर: लाखों की हेरोइन और चरस के साथ एक अरेस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में पकड़ा गया डबल नशे का तस्कर: लाखों की हेरोइन और चरस के साथ एक अरेस्ट


सोलन
। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सूबे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी नशा तस्कर इस अपराध को अंजाम देने की नई नई तरकीब निकाल ही लेते हैं। ताजा मामला सूबे के सोलन जिले स्थित बरोटीवाला से सामने आया है। जहां पर लक्कड़ डिपो के पास पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक  से 57 ग्राम चरस तथा 69 ग्राम हैरोइन बरामद की है। पकड़े गए नशे की कीमत लाखों में बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नेक्स्ट लेवल नशा तस्करी: अब कुरियर से आ रहा चिट्टा- पकड़े गए तीन दोस्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई नरेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम यातायात चेकिंग के लिए लक्कड़ डिपो के पास मौजूद थी तो शाम के समय होटल की तरफ से एक युवक पैदल जा रहा था, जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया। पुलिस को देखकर युवक हाथ में पकड़े लिफाफे को फेंककर भागने लगा। 

यह भी पढ़ें: कल से शुरू हो रहा नया महीना: बदल जाएंगे ये 10 नियम, सीधा जेब पर पड़ेगा असर- जानें डीटेल

शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू किया व फैंके गए लिफाफे को उठाकर देखा तो उसमें 57 ग्राम चरस तथा 69 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने अफजल पुत्र इकबाल निवासी गांव हयातनगर तहसील व जिला संभल (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ