हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भलेठ पुल से ब्यास नदी में छलांग मारने वाले 21 वर्षीय युवक का शव करीब आठ दिन के बाद चोडू में पतताजी पतन से बरामद किया गया है। जिसकी शिनाख्त युवक के परिजनों द्वारा कर ली गई है। बरामद किए हुए शव की पहचान 21 वर्षीय सुनीश निवासी मिहादपुरा के तौर पर हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में हो रही गोवंश की कटाई! बीच बाजार पड़ी मिली कटी हुई टांग, RSS ने किया मुखर विरोध
बता दें कि 22 तारीख दिन रविवार को एक युवक ने भलेठ पुल से ब्याज नदी में छलांग मार दी थी। जिसके कपड़े, चप्पल और मोबाइल ब्यास नदी पर बने पुल पर मिले थे। जिसके बाद से ही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था। लेकिन युवक का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया था। वहीं, आठ दिनों बाद आज सुबह एक युवक का शव नदी किनारे मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा समाई तेज रफ़्तार कार- उड़े परखच्चे, सवार था JBT टीचर
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुजानपुर सतपाल शर्मा ने बताया कि युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी शिनाख्त मृतक युवक के परिजनों द्वारा की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks