हिमाचलः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पिकअप से टकराई

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पिकअप से टकराई


कांगड़ाः
हिमाचल प्रदेश में सड़का हादसों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है। ताजा मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले से सामने आया है। जहां पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भाली के समीप आज सुबह एक कार व पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार व पिकअप को भारी नुकसान पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के पड़ोस में आ गया डेल्टा वंश के AY.12 वेरिएंट का पहला केस: सीमा पर बढ़ी सतर्कता!

बताया जा रहा है कि यह हादसा भाली के मोड़ के पास एक मोटर साइकिल सवार को बचाते वक्त पेश आया है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा तब पेश आया जब कार शाहपुर से पठानकोट की ओर जा रही थी। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः श्रद्धालुओं से भरे कैंटर ने मारी बोलेरो को टक्कर, सवार थे 3 लोग- एक मर गया; दो गंभीर

इस बीच जब कार भाली के मोड़ पर पहुंची तो सामने से एक मोटर साइकिल आ गई। जिसे बचाते हुए चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो और कार पठानकोट से शाहपुर की ओर जा रही एक पिकअप से जा टकराई। इस हादसे के बाद काफी समय तक दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। लेकिन अंत में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ