हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान- 4 पहुंचे अस्पताल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान- 4 पहुंचे अस्पताल


शिमलाः
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां जिले के ननखड़ी ब्लॉक की अडडू पंचायत के गटोला नामल स्थान पर एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। 

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त कार में पांच सदस्य मौजूद थे। यह हादसा इतना भयानक था कि इसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सुबह सवेरे HRTC की दो बसें अलग-अलग वाहनों से टकराईं, चिल्लाने लगे यात्री

वहीं, इस हादसे में घायल चार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार नंबर HP 06B 2288 में पांच सदस्य सवार होकर अडडू की ओर जा रहे थे। इस बीच जब वे गटोला में पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित हो गई।     

यह भी पढ़ें: हिमाचली की बेटी संग हरियाणवी ने जबरन सम्बन्ध बना खींची फोटो: फिर वही दिखाकर कई बार रेप

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स कि पहचान 40 वर्षीय मेहर सिंह पुत्र मनी राम निवासी झीझणुं तहसील ननखड़ी के तौर पर हुई है। 

वहीं, घायलों की पहचान देवी सिंह पुत्र मनीराम, प्यारो लाल पुत्र रोशन लाल, पूर्णा देवी पत्नी प्यारे लाल, रेखा देवी पत्नी देवी सिहं ठाकुर निवासी झीझणुं के रूप में हुई है। सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ