शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तहत पड़ते रामपुर में एक परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शोक मनाने आया हुआ था। लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके पीठ पीछे उनका घर ही लुट जाएगा। दरअसल, शिमला प्रवास पर मौजूद इस परिवार के हरियाणा स्थित छछरौली के जोगी मोहल्ला में उनके मकान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। इस बात का पता परिवार वालों को तब लगा जब वे हिमाचल से वापस अपने घर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः श्रद्धालुओं से भरे कैंटर ने मारी बोलेरो को टक्कर, सवार थे 3 लोग- एक मर गया; दो गंभीर
उन्होंने पाया कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और उनकी अलमारी से 32 हजार की नकदी के साथ एक लाख से अधिक गहने के गायब थे। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस को दी। मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः श्रद्धालुओं से भरे कैंटर ने मारी बोलेरो को टक्कर, सवार थे 3 लोग- एक मर गया; दो गंभीर
पुलिस में दी शिकायत मे जोगी मोहल्ला निवासी नजमा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्थित गांव रामपुर में उसके मामा की मौत हो गई थी। जिस वजह से वे 28 अगस्त को अपने दोनों बेटों के साथ मामा की मौत पर शोक जताने हिमाचल प्रदेश गए थे। देर शाम जब वे वापस लौटे तो घर के कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे। जबकि उनके घर के मेन गेट का ताला लगा हुआ था। वहीं, जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पड़ोस में आ गया डेल्टा वंश के AY.12 वेरिएंट का पहला केस: सीमा पर बढ़ी सतर्कता!
इतना ही नहीं स्टोर में रखे संदूक व अलमारी के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि 32 हजार रुपए और अलमारी से एक सोने का हार, सोने की अंगूठी, कानों के झुमके, पैरो की चांदी की पाजेब व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस द्वारा मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks