चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स की नंगल-श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर स्थित भानुपली के समीप हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसके अन्य दो साथियों को गंभीर हालत के चलते भाई जैता जी सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिनमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद नंगल पुलिस भी मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के राशन कार्ड धारकों को तगड़ा झटका: 13 से 28 रूपए महंगा मिलेगा रिफाइंड तेल
जिन्होंने मृतक शख्स के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीनों व्यक्ति भानुपली-बिलासपुर रेल मार्ग के निर्माण कार्य में जुटी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब पेश आया जब बोलेरो नंबर HP 21B-6380 में चंबा के तीन युवक सवार होकर श्रीआंनदपुर साहिब की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान- 4 पहुंचे अस्पताल
इस बीच मार्ग में अचनाक से सूखे पेड़ का हिस्सा गाड़ी के आगे आ गिरा जिस वजह चालक गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। जिस वजह से गाड़ी नंगल की ओर जा रहे श्रद्धालुओं से भरे कैंटर से जा टकराई। यह हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो की खिड़कियों को गैस कटर की सहायता से काटकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 32 वर्षीय अशरफ भट्ट निवासी चंबा के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सुबह सवेरे HRTC की दो बसें अलग-अलग वाहनों से टकराईं, चिल्लाने लगे यात्री
जबकि इस हादसे में घायल हुए दो व्यक्तियों की पहचान संजय ठाकुर व विमेश निवासी चंबा के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में कैंटर में सवार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें ही आईं हैं। इस हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी इसंपेक्टर पवन चौधरी न की है। नंगल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, जिसकी पुष्टि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन चौधरी ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks