शिमलाः हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले कहीं से भी थमते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां पुलिस ने जाबली के पास गश्त के दौरान HRTC बस के एक पैसेंजर के पास से 1 किलो 290 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बरामद किए हुए नशे की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में ढाई लाख के करीब बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पिकअप से टकराई
आरोपित तस्कर की पहचान 20 वर्षीय नरेश थापा के तौर पर हुई है। वहीं, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित नेपाली मूल के किसी व्यक्ति को इसकी सप्लाई करने वाला था।
मिली जानकारी के मुताबिक शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस द्वारा HRTC की एक बस को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस ने बस में बैठे के एक यात्री के बैग की तलाशी ली। बैग से पुलिस ने 1. 290 किलोग्राम चरस बरामद की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के पड़ोस में आ गया डेल्टा वंश के AY.12 वेरिएंट का पहला केस: सीमा पर बढ़ी सतर्कता!
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
बता दें कि शिमला पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों को खत्म करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने बड़ी मात्रा में चरस की खेप के साथ कई नशा तस्करों को पकड़ा भी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks