शिमला। हिमाचल न्प्रदेश में जारी सड़क हादसे के दौर के बीच प्रदेश में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में सामने आ रही ताजा अपडेट के अनुसार सूबे के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में पेश आय सड़क घाद्से में एक शख्स की जान चली गई।
हादसे में 16 साल का लड़का भी हुआ है घायल
बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा रोपसंग नाले में हुआ, जहां एक तेज रफ़्तार ऑल्टो कार जा गिरी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक सिसु में तैनात पटवारी था, जिसकी जान चली गई। वहीं, एक अन्य शख्स हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। जान गंवाने वाले पटवारी की पहचान टशी निवासी सगनम के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: आठ बार का नेशनल हॉकी खिलाड़ी सिल रहा जूता; खेल मंत्री अनुराग से है अच्छे दिन लाने की आस
वहीं, घायल का नाम सुरज्ञान सगनम था, जिसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है। घायल किशोर को इलाज के लिए केलांग अस्पताल ले जाया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा आज सुबह के वक्त पेश आया। वहीं, हादसे के संबंध में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्तामा के लिए भेज दिया गया है। वहीं, इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks