हिमाचल के टैंकर चालक का सिर धड़ से हो गया अलग: ट्राले से हुई थी भीषण टक्कर

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के टैंकर चालक का सिर धड़ से हो गया अलग: ट्राले से हुई थी भीषण टक्कर


सोलन।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से ताल्लुक रखने वाले एक टैंकर चालक का सड़क हादसे में बड़े ही दर्दनाक तरीके से निधन हो गया। यह हादसा गुजरात में पेश आया। मृतक युवक का नाम शुभम ठाकुर बताया जा रहा है, जो कि कुमारहट्टी के समीप स्थित बधाल गांव गांव का रहने वाला था। 

यह भी पढ़ें: HRTC बस में सवार 20 वर्षीय युवक के बैग से बरामद हुआ लाखों का नशा, विदेश से ला रहा था

बताया गया कि शुभम 29 अगस्त को पानीपत से टैंकर लेकर बडौदा जा रहा था, इसी बीच अहमदाबाद में सामने से आ रहे तेज रफ़्तार ट्राले ने टैंकर को जोरदार ढंग से टक्कर मार दी। 

हादसा इतना भयानक था कि इसमें शुभम का सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही उसकी जान चली गई। बता दें कि यह हादसा राष्ट्रीय उच्च मार्ग आठ उदयपुर- अहमदाबाद के बीच नेला गांव के बीच पेश। 

यह भी पढ़ें: हिमाचलः बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार पिकअप से टकराई

वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमोर्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, आज मंगलवार को शुभम के गांव में उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक़ शुभम के साथ जिस समय यह घटना घटी उस समय वो जीजे 06 एक्स 8871 टैंकर को चला रहा था। हादसे के बाद से मृतक के परिवार शोक का माहौल है। लाडले के जाने के गम में पूरा माहौल गमगीन बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ