सिरमौरः हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और किशोरियों के साथ हो रही आपराधिक वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। ताजा मामला प्रदेश के सिरमौर जिले से रिपोर्ट किया गया है। जहां जिले के उपमंडल पांवटा साहिब से एक नाबालिग लड़की ने हरियाणा के एक युवक पर दुष्कर्म व उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत नाबालिग ने पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ट्रक और कार की भीषण टक्कर: एक वाहन खेत में गिरा एक पलटा, ड्राइवर का निधन
मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी हरियाणा के युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि एक साल पहले वह हरियाणा में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। इस दौरान उसकी वहां के एक युवक से जान पहचना हो गई। जिसके बाद युवक ने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की।
यह भी पढ़ें: महिला के आंसू ने रोका CM का काफिला: नहीं देख सके मरीज के पत्नी का दर्द, घर पहुंच किया समाधान
नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी युवक ने इस बीच उसकी एक अश्लील फोटो भी खींची। जिसके बाद आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा कि वह फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। फोटो की आड़ में आरोपी युवक नाबालिग लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। पीड़ित नाबालिग ने बताया कि 26 अगस्त को आरोपी ने उसे पावंटा साहिब के एक होटल में यह कहकर बुलाया कि वह उसकी फोटो को डिलीट कर देगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पकड़ा गया डबल नशे का तस्कर: लाखों की हेरोइन और चरस के साथ एक अरेस्ट
होटल में भी आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद फोटो को डिलीट करने से इंकार भी कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी युवक रात को उसे होटल में अकेला छोड़कर चला गया। वहीं, इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि युवती की शिकायत पर माजरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks