हिमाचल: एक ही जिले में दो लोग फंदे से झूले- एक ने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा है, पढ़ें डीटेल

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: एक ही जिले में दो लोग फंदे से झूले- एक ने तो सुसाइड नोट भी छोड़ा है, पढ़ें डीटेल



सोलन।
हिमाचल के सोलन जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले मामले में सोलन शहर में एक निजी होटल के कमरे में व्यक्ति ने फंदा लगा लिया। इसकी सूचना पुलिस को व्यक्ति के बेटे ने दी है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई सूचना में मनदीप समटा ने बताया कि उसके 65 वर्षीय पिता देवेंद्र सिंह निवासी गांव बागी डाकघर चिरौली तहसील कुपवी, जिला शिमला प्रेमजी होटल के कमरा नंबर-16 में ठहरे थे। उन्होंने कमरे में ही फंदा लगा लिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: वायरल वीडियो- HRTC ड्राइवर को महिला ने मारा थप्पड़, पढ़ें पूरा माजरा 

देवेंद्र के बेटे ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तो देवेंद्र को कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया। पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। देवेंद्र ने आत्महत्या के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने परिजनों से उस व्यक्ति के खाते में पैसे डालने की बात भी लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज तीसरी बस टकराई: सवारियां ले जा रही प्राइवेट गाड़ी ट्रक से भिड़ी

दूसरा मामला पुलिस चौकी सपरून के तहत देवठी पंचायत का है। यहां एक सेवानिवृत्त फौजी ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। व्यक्ति की पहचान ग्राम पंचायत देवठी के गांव खरेडी निवासी 45 वर्षीय भगत राम के रूप में हुई है। वर्तमान में वह पांवटा साहब में एसबीआई बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। वह दो-तीन दिन की छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। सोमवार को पति-पत्नी ने जन्मष्टमी का उपवास रखा था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज तीसरी बस टकराई: सवारियां ले जा रही प्राइवेट गाड़ी ट्रक से भिड़ी

मध्यरात्रि को दोनों ने उपवास तोड़ा और अलग अलग कमरों में सो गए। मंगलवार सुबह जब कमरे में देखा तो भगत राम फंदे पर लटका हुआ मिला। सोलन पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है और शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बारीकी से इसकी जांच में जुटी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ