हिमाचल: वायरल वीडियो- HRTC ड्राइवर को महिला ने मारा थप्पड़, पढ़ें पूरा माजरा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: वायरल वीडियो- HRTC ड्राइवर को महिला ने मारा थप्पड़, पढ़ें पूरा माजरा


शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक महिला द्वारा HRTC बस के ड्राइवर को थप्पड़ ममारने का मामला सामने आया है। इस मामले से जुड़े हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि बस जो कि खड़ेला से शिमला जा रही थी। 

इस दौरान बस सवारी से भारी हुई थी। इस बीच जब गाड़ी जाहू के समीप पहुंची तो एक महिला ने बस को रोकना चाहा। लेकिन बस में जगह ना होने के कारण ड्राइवर ने वाहन को नहीं रोका। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज तीसरी बस टकराई: सवारियां ले जा रही प्राइवेट गाड़ी ट्रक से भिड़ी

इसके बाद जब बस जाहु डीम के करीब पहुंची तो वाही महिला किसी कार में आयी और बस को रोक दिया। इसके बाद काफी बहसबाजी करने के बाद महिला ने चालक को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला खुद कह रही है कि हां मैंने थप्पड़ मारा है। 

इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोग महिला द्वारा किए गए इस कुकृत्य की निंदा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि HRTC के चालक दिन रात हमारे लिए मेहनत करते है पर उनके साथ इस तरह की घटना शर्मनाक है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ