हिमाचल: पानी की पहली बूंद गिरते ही टूट गया सिंचाई टैंक, लाखों की लागत से बना था

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पानी की पहली बूंद गिरते ही टूट गया सिंचाई टैंक, लाखों की लागत से बना था


सोलनः
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां जिले के विकास खंड धर्मपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी के वार्ड एक घडयाण में पंचायत स्कीम के तहत ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए टैंक का निर्माण किया गया था। टैंक निर्माण के लिए करीब ढाई लाख रूपए खर्च किए गए थे। पंचायत स्कीम के तहत बनाया गया यह सिंचाई टैंक एक भी बरसात झेल नहीं पाया और बीते  सोमवार को पहली बार पानी भरते ही टूट गया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में आज तीसरी बस टकराई: सवारियां ले जा रही प्राइवेट गाड़ी ट्रक से भिड़ी

इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि सिंचाई टैंक का निर्माण करते वक्त पूरी तरह से अनियमितताएं बरती गई हैं। स्थानीयों का कहना है कि 10 दिन के भीतर टैंक का टूटना पूरी तरह से सरकारी धन का दुरूपयोग किया जाना है।

जिसके लिए जांच बैठाना जरूरी है। वार्ड सदस्य कृष्णा देवी ने कहा है कि सिंचाई टैंक उनकी व ग्रामीणों की सहमति से नहीं बनाया गया है। उन्होंने पंचायत अधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: वायरल वीडियो- HRTC ड्राइवर को महिला ने मारा थप्पड़, पढ़ें पूरा माजरा

वहीं, इस मामले पर पंचायत के उपप्रधान रंजीत सिंह का कहना है कि सिंचाई टैंक जमीन धंसने की वजह से टूटा है। उन्होंने अभी तक पंचायत से इसके निर्माण के लिए कोई धन नहीं लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की एनओसी के बाद ही टैंक निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ऐसे में पंचायत अधिकारी टैंक में इस्तेमाल होने वाली समाग्री की जांच कर सकते है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: गरीब सेल्सगर्ल की मजबूरी का फायदा उठा इज्जत लूटता था मालिक, मां के प्रयास से हुआ खुलासा

वहीं, इस मसले पर ग्राम पंचायत के प्रधान हरीश कौशल ने जानकारी देते हुए कहा कि सिंचाई टैंक के पूरी तरह से सूखने से पहले कुछ शरारती तत्वों ने इसमें साथ लगते चेक डैम का पानी छोड़ दिया। इस कारण सिंचाई टैंक की दीवारें टूट गई।  उन्होंने कहा कि इसे जल्द दोबारा बनाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ