हिमाचल: पॉलिथीन में बंधा बीच बाजार फेंका मिला गौवंश का कटा पैर, लोगों का उबला खून

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: पॉलिथीन में बंधा बीच बाजार फेंका मिला गौवंश का कटा पैर, लोगों का उबला खून

कांगड़ा। देवभूमि हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां स्थित पुलिस चौकी योल के तहत योल बाजार की विजिटर पार्किग में संदिग्ध हालात में पॉलीथीन में लिपटी एक पशु की टांग मिली है। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो यह किसी गोवंश की टांग लग रही थी।

पॉलीथिन में लिपटा था गौवंश का पैर:

वहीं, इस टांग की बरामदगी के बाद लोगों के बीच हडकंप मच गया है। व्यापार मंडल के महासचिव रमन चौधरी ने‌ पुलिस चौकी योल में इस बात को रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहाड़ी से खिसक कर घर पर आ गिरी चट्टान, बगल के कमरे में सो रहे थे दो बच्चे

वहीं, हैरानी तब और हुई जब मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस को मौके से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वकौल‌ रमन चौधरी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीथिन के लिफाफे में लिपटी टांग का टुकड़ा गोवंश‌ का ही था। अब पता नहीं यहां कौन फेंक गया। इस पर किसी को कोई पता नहीं। 

RSS ने किया मुखर विरोध:

इस मसले पर राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के हिमाचल ईकाई के संचालक भूषण रैणा ने बताया कि इस तरह खुले में किसी जानवर का टुकड़ा फेंकना चिंता का विषय है। 

इस पर पुलिस प्रशासन को गहनता से जांच करनी चाहिए। यदि सच में यह गोवंश‌ का ही टुकड़ा है तो इससे हिंदू समाज की गरिमा को ठेस पहुंची है। वहीं, योल बाजार के लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है‌। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरोजगारी की खरी तस्वीर: वन रक्षकों के 15 पदों पर 11 हजार से अधिक आवेदन

वहीं पुलिस थाना प्रभारी धर्मशाला राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पहुंची तो‌ वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। फिर भी बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। तथ्य सामने आ जाएंगे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जो भी दोषी सामने आएगा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ