हिमाचली सास-बहू की जोड़ी बटोर रही नेशनल अवार्ड: अब राष्ट्रपति पुरस्कार पाएगी पुत्रवधू

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचली सास-बहू की जोड़ी बटोर रही नेशनल अवार्ड: अब राष्ट्रपति पुरस्कार पाएगी पुत्रवधू


शिमला/चंबा: 
हिमाचल की एक सास-बहु की जोड़ी हस्तशिल्पी कला में राष्ट्रीय पुरस्कार जीत कर प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं। ललिता वकील पहली हिमाचली हस्तशिल्पी हैं और उन्हें तीन नेशनल अवार्ड मिल चुके है। जिसके बाद अब उनकी बहु अंजली वकील का भी चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए हुआ है।

राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित:

बता दें कि ये सम्मान पाने वाली ललिता वकील के बाद उनकी बहू अंजली दूसरी हिमाचली हस्तशिल्पी हैं। यह सम्मान उन्हें आगामी नवंबर व दिसंबर माह में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा समाई तेज रफ़्तार कार- उड़े परखच्चे, सवार था JBT टीचर

अंजली ने वर्ष 2018 में चंबा रूमाल को नेशनल अवार्ड के लिए भेजा था। जिसका चयन पुरस्कार के लिए अब हुआ है। अंजली अपने कामयाबी का श्रेय अपनी सास ललिता वकील को देती हैं।

वर्ष 1993 में तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा से ललिता वकील को शिल्प गुरु सम्मान के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था। जिसके बाद वर्ष 2012 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने यही सम्मान दिया और फिर 2018 में भी उन्हें नारी शक्ति सम्मान मिला।

ये है चंबा रुमाल की खासियात:

ललिता वकील के बेटे से अंजली की शादी वर्ष 2006 में हुई। जिसके बाद अंजली भी अपने सास के साथ मिलकर इस शिल्पकला को आगे बढाने का काम करने लगीं।

अंजली ने बताया चंबा रुमाल अपनी अद्भुत कला और शानदार कशीदाकारी के कारण देश के अलावा विदेशी में भी लोकप्रिय है। चंबा रुमाल की कारीगरी मलमल, सिल्क और कॉटन के कपड़ों पर की जाती है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहाड़ी से खिसक कर घर पर आ गिरी चट्टान, बगल के कमरे में सो रहे थे दो बच्चे

इसके तहत श्री कृष्ण लीला को बहुत ही सुंदर ढंग से रुमाल के ऊपर दोनों तरफ कढ़ाई कर उकेरा जाता है। महाभारत युद्ध, गीत गोविंद से लेकर कई मनमोहक दृश्यों को इसमें बड़ी संजीदगी के साथ बनाया जाता है। चंबा रुमाल पर की गई कढ़ाई ऐसी होती है कि दोनों तरफ एक जैसी कढ़ाई के बेल बूटे बनकर उभरते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ