हिमाचल में नेक्स्ट लेवल नशा तस्करी: अब कुरियर से आ रहा चिट्टा- पकड़े गए तीन दोस्त

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल में नेक्स्ट लेवल नशा तस्करी: अब कुरियर से आ रहा चिट्टा- पकड़े गए तीन दोस्त


शिमला
। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा सूबे में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बावजूद भी नशा तस्कर इस अपराध को अंजाम देने की नई नई तरकीब निकाल ही लेते हैं। ताजा मामला सूबे की राजधानी शिमला से रिपोर्ट किया गया है, जहां पर पुलिस ने ड्रग्स पैडलरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है। 

एचआरटीसी बस से पकड़े गए युवक ने दिया था सुराग 

वहीं, इस मामले की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि नशीले पदार्थों को बाहरी राज्यों से कुरियर के जरिए हिमाचल पहुंचाया जा रहा है। पुलिस को यह कामयाबी पहले पकड़े एक तस्कर से की गई पूछताछ के बाद मिली है। पुलिस ने बीते 24 अगस्त को शिमला के हीरानगर में एक एचआरटीसी बस में बिलासपुर के रहने वाले 20 वर्षीय गौरव नामक युवक से 19.54 ग्राम चिट्टा पकड़ा था। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल के दो सगे भाई गैंग के साथ निहंग वेश धर ट्रेनों में करते थे लूटपाट, अब खाएंगे जेल की रोटी

रिमांड के दौरान आरोपी गौरव ने खुलासा किया कि बिलासपुर के पूरव (23) नामक युवक ने उसे हेरोइन दी थी और इसे शिमला के एक पैडलर तक पहुंचाया जाना था। इस पर शिमला पुलिस ने 24 अगस्त को बिलासपुर में दबिश दी और आरोपी पूरव को दबोच लिया।

आगे की जांच में सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने पाया कि पूरव के पास रोहतक के एक निजी कूरियर से हेरोइन पहुंची है। ये कूरियर एक अन्य 20 वर्षीय बिलासपुर निवासी सूरज द्वारा भेजा गया था। सूरज रोहतक में रह रहा है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पॉलिथीन में बंधा बीच बाजार फेंका मिला गौवंश का कटा पैर, लोगों का उबला खून

जांच अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में बालूगंज पुलिस की टीम ने सूरज को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और 28 अगस्त को उसे रोहतक में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों युवक बिलासपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस इस मामले में अब 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। शिमला जिले सहित हिमाचल में इन दिनों बाहरी राज्य से चिट्टे की सप्लाई हो रही है, ऐसे में अब पुलिस भी हरकत में आ गई है। 

यह भी पढ़ें: हिमाचली सास-बहू की जोड़ी बटोर रही नेशनल अवार्ड: अब राष्ट्रपति पुरस्कार पाएगी पुत्रवधू

पुलिस ने एक बार पहले भी कुरियर के माध्यम से चिट्टा पकड़ा था। यहां पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि तस्कर भी अब चिट्टे को ठिकाने लगाने के लिए रास्ते बदल रहे हैं। पहले गाडिय़ों के माध्यम से अधिक सप्लाई होती थी लेकिन जब पुलिस ने गाडिय़ों में लगातार तस्करों को पकड़ा तो फिर बसों के माध्यम से सप्लाई होनी शुरू हुई। जब पुलिस ने बसों की चैकिंग करते समय भी कई तस्करों को पकड़ा तो अब तस्कर कुरियर के माध्यम से चिट्टे की सप्लाई कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ