हिमाचल: गरीब सेल्सगर्ल की मजबूरी का फायदा उठा इज्जत लूटता था मालिक, मां के प्रयास से हुआ खुलासा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल: गरीब सेल्सगर्ल की मजबूरी का फायदा उठा इज्जत लूटता था मालिक, मां के प्रयास से हुआ खुलासा

सिरमौर:
नौकरी करने पर आज कल सेठ और बॉस के शोषण का शिकार होना आम सा हो गया है। ताजा मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल का है। जहां एक दुकान में सेल्सगर्ल का काम कर रही लड़की का शोषण दुकान मालिक पिछले तीन महीने से कर रहा था।

तेज़ाब डालकर मारने  देता था धमकी:

घर की दयनीय आर्थिक स्थिति के कारण नौकरी करना लड़की की मजबूरी थी। शोषण होने के बाद वह घर में काफी डरी सहमी रह रही थी। जिसके बाद मां के प्रयास और हिम्मत दिखाने से मामले का खुलासा हुआ है।


बता दें कि कारोबारी संजय मल्होत्रा के यहां 22 साल की एक युवती सेल्समैन का काम करती थी। पिछले तीन माह से संजय उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। साथ ही वीडियो रिकॉर्ड कर किसी को बताने पर वायरल करने और तेज़ाब डालकर मारने की धमकी देता था।

युवती ने अपने आरोप में कहा है कि तीन माह पहले एक दिन संजय ने उसे उसे सात बजे ही दुकान बुला लिया। उस समय बारिश हो रही थी। दुकान पहुँचते ही संजय से उसे पीछे से पकड़ लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म को अंजाम दिया।

मां के प्रयास से हुआ मामले का खुलासा:

जिसके बाद वह अक्सर लड़की के साथ गलत काम करने लगा। आर्थिक मुसीबत की मजबूरी और संजय के खौफ की वजह से लड़की भी घुट घुट कर नौकरी कर रही थी। आखिरी बार 21 जुलाई 2021 को दुकान में ही संजय ने दुष्कर्म किया था। बेटी का बदला बदला सा व्यवहार देखकर मां को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ।


मां ने जब बेटी के साथ हो रही समस्या के बारे में पूछा तो धीरे-धीरे उसने सब कुछ बतला दिया। जिसके बाद मां के प्रयास से मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की सत्यता की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ