कल से शुरू हो जाएगा सितंबर: नए महीने में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

कल से शुरू हो जाएगा सितंबर: नए महीने में कुल 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


शिमला
। नए महीने यानी सितंबर की शुरुआत में अब सिर्फ आज भर का समय बचा है। अगर अगले महीने बैंक से जुड़े कामों का करने क् प्लान बना रहे हैं तो पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें। बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए आने वाला महीने छुट्टियों से भरा होगा। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पॉलिथीन में बंधा बीच बाजार फेंका मिला गौवंश का कटा पैर, लोगों का उबला खून

बैंक कर्मचारी सितंबर महीने में 12 छुट्टियों तक का आनंद ले सकेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक से संबंधित कोई काम पेंडिंग है और उसे जल्दी से निपटा लीजिए। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि सितंबर महीने में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। 

यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 5 सितंबर 2021, रविवार  - रविवार को बैंक बंद होते हैं।
  • 8 सितंबर 2021, बुधवार -  श्रीमंत शंकरदेव की तिथि है, जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 सितंबर 2021, गुरुवार – इस दिन हरितालिका तीज है।
  • 10 और 11 सितंबर 2021 – शुक्रवार और शनिवार -  गणेश चतुर्थी की वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद हैं। दूसरे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 सितंबर 2021 - रविवार
  • 17 सितंबर 2021, शुक्रवार - कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 सितंबर 2021 - रविवार
  • 20 सितंबर 2021, सोमवार - इंद्रजात्रा
  • 21 सितंबर 2021, मंगलवार - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 सितंबर 2021 – चौथा शनिवार
  • 26 सितंबर 2021 - रविवार

यह भी पढ़ें: हिमाचली सास-बहू की जोड़ी बटोर रही नेशनल अवार्ड: अब राष्ट्रपति पुरस्कार पाएगी पुत्रवधू

इस हॉलीडे लिस्ट को देखें तो सितंबर महीने में कुल 12 दिन तक बैंक बंद हैं। हालांकि, ये छुट्टियां त्योहार के आधार पर मिलेगी। इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि यह सभी राज्यों में लागू नहीं होगा। बैंक जिस राज्य में है वहां की मान्यता, त्योहार के आधार पर यह छुट्टियां मिलती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ