हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ही अलग-अलग जिलों से बस हादसे से जुडी ख़बरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अब ताजा मामला सूबे के हमीरपुर जिले से रिपोर्ट किया गया है। यह आज के दिन पेश आया तीसरा बस हादसा है। बतौर रिपोर्ट्स, यह हादसा बड़सर में हुआ। जहां सवारियों को लेकर जा रही एक निजी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में सुबह सवेरे HRTC की दो बसें अलग-अलग वाहनों से टकराईं, चिल्लाने लगे यात्री
बताया गया कि हादसा बड़सर में ड्यापर के पास हुआ है। हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। हादसे की सूचना तुरंत बड़सर पुलिस को दी गई।पुलिस की टीम सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आवाजाही कुछ देर के लिए बाधित हुए लेकिन अब सुचारू कर दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks