किन्नौरः हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। ताजा मामले प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर से रिपोर्ट किए गए हैं। जहां जिले में सुबह सवेरे ही दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए हैं। गनीमत यह रही कि दोनों ही मामलों में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचली की बेटी संग हरियाणवी ने जबरन सम्बन्ध बना खींची फोटो: फिर वही दिखाकर कई बार रेप
वहीं, इन हादसों की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस द्वारा दोनों ही हादसों के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसों के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। आईए एक-एक कर दोनों मामलों के बारे में जानते हैं।
HRTC और टिप्पर के बीच जोरदार टक्कर-
पहला हादसा जिले स्थित टापरी के समीप कक्षस्थल में JSW पुल के पास सुबह करीब 9 बजे के पास पेश आया। जब HRTC बस नंबर HP-253328 रिब्बा से चंडीगढ़ जा रही थी। इस बीच जब बस पुल के पास पहुंची तो सामने से आ रहे टिप्पर नबंर HP-652065 से टकरा गई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही की इस टक्कर में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ट्रक और कार की भीषण टक्कर: एक वाहन खेत में गिरा एक पलटा, ड्राइवर का निधन
हालांकि, हादसे के वक्त बस में सवार सभी लोगों की चीखोपुकार निकल गई। वहीं, पत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा दोनों चालकों की लापरवाही की वजह से पेश आया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, इस हादसे में बसे के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है।
HRTC की बस व एक कार के बीच टक्कर-
दूसरा हादसा जिले के चोरा में सुबह सेवेरे पेश आया है। जहां HRTC की बस व एक कार के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में छोटे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन गनीमत यह रही की इस हादसे में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, पुलिस द्वारा हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks