हिमाचल के दो सगे भाई गैंग के साथ निहंग वेश धर ट्रेनों में करते थे लूटपाट, अब खाएंगे जेल की रोटी

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

हिमाचल के दो सगे भाई गैंग के साथ निहंग वेश धर ट्रेनों में करते थे लूटपाट, अब खाएंगे जेल की रोटी


सरहिंद:
ट्रेन में निहंग का वेश धारण कर लूटपाट करने वाले हिमाचल के दो सगे भाईयों को सरहिंद रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिरमौर की भाटरा कालोनी के रहने वाले इन दो भाई समेत कुल नौ लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

भागने के समय यात्रियों ने पकड़ा:

मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की रात को जम्मूतवी से प्रयागराज जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस के लुधियाना जंक्शन पहुंचने पर ट्रेन के एक जेनरल डिब्बे में निहंग वेश धारण किए सभी आरोपी ट्रेन में सवार हुए। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में जा समाई तेज रफ़्तार कार- उड़े परखच्चे, सवार था JBT टीचर

उस डिब्बे में कुल पांच लोग ही सवार थे। जैसे ही ट्रेन खन्ना रेलवे स्टेशन से आगे निकली तो आरोपितों ने डिब्बे के दरवाजे बंद कर लिए। पांचों यात्रियों को तेजधार हथियार दिखाकर एक जगह बिठा लिया। एक यात्री के बोलने पर उसके सिर में उल्टे हथियार से वार भी किया गया। इससे सभी डर गए। 

यात्रियों से छीन लिए मोबाइल और रुपए:

आरोपितों ने यात्रियों के मोबाइल और इनसे 2500 रुपए छीने। सरहिंद जंक्शन से आगे सराय बंजारा स्टेशन पर सिग्नल न मिलने कारण ट्रेन रुक गई। वहां सभी आरोपी डिब्बे से उतर भागने लगे। 

इसी बीच यात्रियों ने एक लुटेरा अनमोल सिंह को पीछे से पकड़ लिया और डिब्बे में बंद करते हुए शोर मचा दिया। बाकी आरोपितों ने तेजधार हथियारों से वार करते हुए दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पहाड़ी से खिसक कर घर पर आ गिरी चट्टान, बगल के कमरे में सो रहे थे दो बच्चे

इसी बीच ट्रेन में सवार अन्य यात्री और टीटीई भी मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख सभी लुटेरे फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही जीआरपी सरहिंद की टीम समेत मौके पर पहुंची और लूटेरे अनमोल सिंह को हिरासत में ले लिया। 

वहीं, रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ साहिब से बाकी के आठों आरोपितों को गिरफ्तार किया। साथ ही यात्री सैय्यद अंसारी निवासी नई दिल्ली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ