अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत है. हालांकि यह मेहनत आपको आगे जाकर बड़ा प्रमोशन या फायदा दिला सकती है. किसी भी डील को करने से पहले उसके भले-बुरे के बारे में अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें. इससे आपको परेशानी नहीं होगी.
मेष (Aries) : आज आपका कोई मित्र आपकी आर्थिक मदद कर सकता है. आपके समक्ष जो खर्चे आएंगे, उन्हें आप रोकने में सफल रहेंगे. क्या न करें- आज निवेश करने से बचें.
वृष (Taurus) : आज के दिन आपकी आय व व्यय दोनों ही समान रूप से बने रह सकते हैं. निवेश के लिए समय अधिक अनुकूल है. क्या न करें- दूसरों के वस्त्र का आज प्रयोग न करें.
मिथुन (Gemini) : आज घर के सदस्यों के साथ अनबन हो सकती है. विवाद करने से बचें. इससे घर में शांति बनी रहेगी. क्या न करें- जल्दबाजी में कोई फैसला न लें और ना ही किसी पर आंख मूद कर विश्वास करें.
कर्क (Cancer) : आज के दिन आपकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी. मेहनत करते रहें, फल अवश्य मिलेगा. इसलिए निराश न हों. क्या न करें- व्यापार को लेकर जरा भी लापरवाही न बरतें.
सिंह (Leo) : आज कुछ लाभ के योग हैं. यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. क्या न करें- आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठाएं. आज किसी विवाद में न पड़ें.
कन्या (Virgo) : आज अपनी बातों को बहुत प्रभावशाली ढंग से रखने में आप सफल होंगे. अचानक धन लाभ या धन हानि की संभावना बन रही है. क्या न करें- मन को अनियंत्रित न होने दें.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks