शिमला: हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। ज्योतिष में राशियां महत्वपूर्ण होती है। राशि व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों का आज का राशिफल।
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस साल कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढ़ेगी. मित्रों से हुई भेंट से लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए अच्छा समय है. प्रियपात्र के साथ हुई भेंट आनंददायी होगी. घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस साल.
तुला (Libra) : गणेशजी कहते हैं आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है. व्यवसाय करनेवालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. क्या न करें- आज किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज कार्य में सम्मान मिलेगा. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बिताएंगे. क्या न करें- आज बड़े-बुजुर्गों की सलाह के बिना कोई भी पारिवारिक निर्णय न लें.
धनु (Sagittarius) : आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा, परंतु दोपहर के बाद घर में आनंद और शांति का वातावरण बन जाएगा. क्या न करें- आज किसी उल्टे-सीधे कामों का हिस्सा न बनें.
मकर (Capricorn) : आज प्रेमीजन एक-दूसरे का सानिध्य पा सकेंगे. आपके स्वभाव में ज्यादा भावुकता रहेगी. क्या न करें- दूसरों के निजी मामलों में आज दखल न दें, नुकसान संभव है.
कुंभ (Aquarius) : आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा है. अभ्यास में भी सफलता मिलेगी. क्या न करें- आज किसी भी प्रकार की मानसिक चिंताओं से दूरी बनाकर रखें.
मीन (Pisces) : तन एवं मन से आप प्रफुल्लता का अनुभव करेंगे. परिवार का माहौल सुख-शांति से भरा रहेगा. क्या न करें- आज शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर बिना सोच-विचार के कोई कदम न उठाएं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks