मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

Ticker

6/recent/ticker-posts

adv

मंडी सीट पर चुनावी घमासान के बीच, सांसद पिता के लिए इंसाफ की जंग लड़ रहा बेटा

मंडी: पूर्व सांसद स्वर्गीय राम स्वरूप शर्मा के दुखद निधन के बाद मंडी लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर घमासान जारी है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद के बेटे आनंद स्वरूप शर्मा अपने पिता की मौत की जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली का खाक छान रहे हैं।

जांच वहीं का वहीं:

मिली जानकारी के अनुसार मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के 6 महीने बाद भी केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बावजूद भाजपा सांसद की ही मृत्यु की जांच अभी भी वहीं की वहीं ठहरी हुई है, जहां पहले थी।

यह भी पढ़ें: प्रत्याशियों के ऐलान के लिए बीजेपी को नवरात्र का इंतजार: कांग्रेस को पितृ पक्ष की चिंता नहीं

आनंद स्वरूप ने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा की मृत्यु की जांच अभी भी उसी धीमी गति से चली हुई है जैसे 6 महीने पहले चली थी। वह अगस्त महीने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं आर एस एस के प्रमुखों से मिलकर जांच में तेजी लाने का आग्रह कर चुके हैं। 

भाई को टिकट मिला तो लड़ेंगे चुनाव:

परंतु अभी भी जांच वही की वही पर रुकी हुई है,इसमें कोई भी तेजी देखने को नहीं मिल रही है,जो कि सभी की मायूसी का कारण बनी हुई है। 

उन्होंने कहा कि वह आज बुधवार को राज्य गृह मंत्री नित्यानन्द राय से मिलेंगे एवं उनसे मिलकर एक बार फिर से इस घटनाक्रम की जांच में तेजी लाने का आग्रह करेंगे ताकि समस्त लोकसभा क्षेत्र की जनता को अपने लोकप्रिय सांसद की मौत के कारणों का पता लग सके।

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली में हिमाचल के नड्डा और अनुराग बैठे, लेकिन वह रोजगार के बजाए युवाओं को चिट्टा-गांजा भेज रहे'

लोकसभा उप-चुनावों में फिलहाल भाजपा से किसी प्रत्याशी के नाम पर मुहर न लगने पर बतौर प्रत्याशी उप-चुनाव लड़ने की बात पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अगर पार्टी आलाकमान उनके परिवार को इन लोकसभा उप-चुनावों में टिकट देती है तो उनके बड़े भाई शांति स्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ